रविवार को छात्रवृत्ति परीक्षा में 239 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित
संबंधित अधिकारियों ने केंद्रों का लिया जायजा
इम्तिहान के लिए बनाए गए थे चार केंद्र
2005 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
चंदौली जिले में राष्ट्रीय - आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की परीक्षा रविवार को पारदर्शिता और - शुचिता पूर्ण ढंग से कराई गई। इस दौरान स्थापित चार केंद्रों पर पंजीकृत कुल 2244 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2005 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं, 239 परीक्षार्थी गैरहाजिर मिले।
आपको बता दें कि अधिकारी केंद्रों का भ्रमण करते रहे। जिले में नकलविहीन व सकुशल परीक्षा - कराने के लिए कुल चार केंद्र बनाए गए थे। इसमें मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, पीडीडीयू नगर में लाल बहादुर शास्त्री बालिका इंटर कालेज व नगर पालिका इंटर कालेज और सैयदराजा में नेशनल इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर - सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक - परीक्षा करायी गई। परीक्षा में कुल 2244 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन 2005 परीक्षार्थी ही उपस्थित रहे और 239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
बताते चलें कि जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव ने बताया कि कक्षा 9 में प्रवेश करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा करायी जाती है। इसमें 300 परीक्षार्थियों का चयन किया जाएगा।
चयनित छात्रों को इंटरमीडिएट तक एक हजार रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी। फिलहाल कापियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेजी जाएगी। रिजल्ट घोषित करने के साथ ही छात्रों का चयन भी कर दिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*