जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं को छोड़ने का सिलसिला जारी, आज 2464 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

प्रथम पाली में हाईस्कूल की उर्दू तथा इंटर की उर्दू  की  परीक्षा थी। जिसमें हाई स्कूल उर्दू की परीक्षा में 620 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 530 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं इंटर उर्दू की परीक्षा में 227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे
 
नकल पर जारी है नकेल, आज भी 2464 छात्र-छात्राओं ने छोड़ दी परीक्षा, जानिए किस विषय में कितने रहे गायब

चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में आज प्रथम पाली में हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उर्दू की थी। वहीं द्वितीय पाली में रसायन विज्ञान एवं समाजशास्त्र परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें नकल पर नकेल के कारण 2464 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी ।

बताते चलें कि आज यूपी बोर्ड की परीक्षा में  प्रथम पाली में हाईस्कूल की उर्दू तथा इंटर की उर्दू  की  परीक्षा थी। जिसमें हाई स्कूल उर्दू की परीक्षा में 620 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 530 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं इंटर उर्दू की परीक्षा में 227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 194 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा अनुपस्थित परीक्षार्थी 33 रहे।

 वहीं द्वितीय पाली की इंटर रसायन विज्ञान तथा समाजशास्त्र परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 21,824 थी, जिसमें से 19,492 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2332 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर लगातार भ्रमण कर परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*