चंदौली के सदर ब्लॉक में 250 बेरोजगारों को मिली नौकरी, कल बरहनी ब्लॉक में मिलेगा मौका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के शिक्षित बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर सदर ब्लॉक परिसर में मिला । जिसमें पीके सिंह केंद्रीय प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा झारखंड की तरफ से पहल की गई है। जिसमें 250 शिक्षित बेरोजगार को उनके ब्लॉक परिसर में भर्ती का मौका दिया गया।
जिस पर जिलाधकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की पहल पर शिक्षित बेरोजगार के लिए रोजगार का अवसर देने का कार्य किया गया । जिसमे ब्लाक सदर सदर ब्लाक में निर्धारित तिथि के अनुसार 10:00 बजे से भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई जिसमें लगभग 300 से 400 शिक्षित बेरोजगार उपस्थित होकर अपने रोजगार के लिए कंपनी के बताए गए निर्देशों के अनुसार अपना अप्लाई किया जिसका परीक्षाफल रविवार को उन्हें इंटरनेट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा ।
इस संबंध में राजा सिंह प्राइवेट कंपनी के भर्ती इंचार्ज राजा सिंह ने बताया कि इस संस्थान द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को चयन कर गढ़वा इस स्थिति इंस्टिट्यूट में प्रशिक्षित करने के बाद उनके कार्यकुशलता के अनुसार उनके क्षेत्र व अन्य जगहों पर उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का प्रावधान है जिसमें लगभग ढाई सौ बच्चों का चयन किया गया है।
बताया गया कि 5 सितंबर 2020 को बरहनी ब्लॉक परिसर में 7 सितंबर 2020 को नियमताबाद ब्लॉक परिसर में तथा 8 सितंबर 2020 को चहनिया ब्लॉक परिसर में पंजीकरण का कार्य किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*