जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज पर 26वीं जनपदीय स्कूली वालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जानिए क्या रहा प्रतियोगिता का परिणाम

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा बनाम इंटर कॉलेज चिलबिलीके बीच फाइनल मैच होना था परन्तु जब दोनों टीमें एक दूसरे को प्रोटेस्ट की तो खिलाड़ियों को चेक किया गया।
 

चंदौली जिले में आज महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज पर 26वीं जनपदीय स्कूली वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक आदरणीय दलसिंगार यादव ने किया। साथ में विद्यालय के प्रधानाचार्य संयोजक आदरणीय प्रमोद कुमार सिंह, बृजेश कुमार सिंह, आदरणीय बंशराज जी, मंडल सचिव आदरणीय राकेश कुमार सिंह, अरुण कुमार जी, धनंजय सिंह जी,हरिश श्रीवास्तव, दुर्ग विजय सिंह, पंकज सिंह, भरतभूषण सिंह जी, अनिल कुमार जी, व्यायाम शिक्षक विवेकानंद दूबे जी, अरुण रत्नाकर जी, राकेश राय जी इत्यादि खेल शिक्षक, टीम कोच मैनेजर उपस्थित रहे।

District School Volleyball Competition

इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया, जिसमें परिणाम इस प्रकार रहा ---

1-बालक सबजूनियर वर्ग में -

नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा बनाम इंटर कॉलेज चिलबिलीके बीच फाइनल मैच होना था परन्तु जब दोनों टीमें एक दूसरे को प्रोटेस्ट की तो खिलाड़ियों को चेक किया गया, और दोनों टीमों के खिलाड़ी अपात्र पाए गए। इस प्रकार परिणाम शून्य रहा।

2- बालिका सब जूनियर वर्ग में -
विजेता -नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली  
उपविजेता - महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली

3-बालक जूनियर वर्ग में -
विजेता - नगर पालिका इंटर कॉलेज डीडीयू नगर
उपविजेता - नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा

4- बालिका जूनियर वर्ग में -
विजेता - राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर
उपविजेता - महेन्द्र टेक्निकल इंइंटर कॉलेज चंदौली

5- बालक सीनियर वर्ग में -
विजेता - सकलडीहा इंइंटर कॉलेज सकलडीहा
उपविजेता - राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर

6- बालिका सीनियर वर्ग में -
विजेता - महेन्द्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली

इस अवसर पर पूरे टूर्नामेंट का संचालन व आये हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के खेल शिक्षक संतोष कुमार सिंह जी ने किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*