हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2724 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी अंग्रेजी व कंप्यूटर की परीक्षा
कुल 2724 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
चंदौली जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित केंद्रों में बुधवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुई। इसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थी सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय में शामिल हुए, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों कंप्यूटर विषय की परीक्षा दी।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर वीपी सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उड़नदस्ता टीमों भी कई केंद्रों की पड़ताल की, लेकिन परीक्षा के दौरान एक भी नकलची नहीं पकड़े गए।
आप को बता दें कि हाईस्कूल में 26660 में 23996 उपस्थित व 2664 अनुपस्थित थे। इसी तरह इंटरमीडिएट में 785 में 625 उपस्थित व 60 अनुपस्थित रहे। इस दौरान कुल 2724 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*