अब तो दरोगा को मारने व वर्दी फाड़ने लगे हैं बबुरी इलाके के मनबढ़ लोग, मुकदमा दर्ज होते ही गए जेल

सफारी सवार युवकों और ऑटो चालक के बीच विवाद
मौके पर बबुरी थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला से बदतमीजी
3 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR
चंदौली जिले के बबुरी थाने में तैनात दरोगा के साथ सफारी सवार मनबढ़ युवकों ने मारपीट की। दरोगा की वर्दी फाड़ दी। ऑटो चालक से उलझने के बाद युवक दरोगा पर टूट पड़े। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके अज्ञात साथियों की भी तलाश कर रही है।

बताया जा रहा है कि बबुरी थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला हमराही कांस्टेबल संदीप यादव के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान सूचना मिली कि नहर पुलिया के पास सफारी सवार युवकों और ऑटो चालक के बीच विवाद हो गया। दरोगा जब पुल पर पहुंचे तो सफारी सवार युवक अपना वाहन पुल के बीचो-बीच खड़ा कर ऑटो चालक से बहस कर रहे थे। इससे वहां से गुजरने वालों को परेशानी हो रही थी। इसके बाद दरोगा ने सफारी सवार युवकों को पुल से वाहन साइड करने के लिए कहा। इसी बात पर सफारी सवार युवक पुलिस से भी बदतमीजी करने लगे।

तहरीर में बताया गया है कि सफारी चालक गढ़वां उत्तरी निवासी विरेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, आशीष कुमार सिंह पुत्र काशीनाथ सिंह और बबुरी निवासी अवनीश सिंह पुत्र विमल सिंह दरोगा के साथ गालीगलौंच करने लगे। साथ ही साथ पुलिस वालों को वर्दी उतरवाने और देख लेने की धमकी देने लगे। दरोगा के बार-बार वाहन हटाने के लिए कहने पर मनबढ़ों ने अपने 10-15 अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया और दरोगा के साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट में दरोगा के कंधे में चोट लगी है।
सीओ ने दी जानकारी, कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों और 15 अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया और उनके अन्य फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*