Criminals Zila Badar : ये हैं चंदौली के 3 शातिर अपराधी, कर दिया गया है जिला बदर

धानापुर-धीना-चंदौली कोतवाली इलाके के हैं बदमाश
पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम का आदेश
6 महीने तक जिले में प्रवेश बैन
चंदौली जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु लगातार एक्शन जारी है। दोनों अफसरों के द्वारा 3 पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर की कारवाई की गयी।
जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 3 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं।

बताया जा रहा है कि इन सभी अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई जनपद चंदौली की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।

धानापुर थाने के गोविंद उपाध्याय, चंदौली कोतवाली के प्रिंस यादव और धीना थाने के लोरिक यादव को जिला बदर किया गया है। आप इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास पर एक नजर डाल सकते हैं....
थाना धानापुर-
गोविंद उपाध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय निवासी ग्राम पैगापर डबरिया थाना धानापुर जनपद चन्दौली
1-मुकदमा अपराध संख्या- 027/2015 धारा 379,411 भा०द०वि० थाना धीना जनपद चंदौली।
2-मुकदमा अपराध संख्या 28/2015 धारा 380, 411 भा०द०वि० थाना धीना जनपद चंदौली।
3-मु0अ0सं0 97/2021 धारा 41,411,413,414,467,471 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली
4.मुकदमा अपराध संख्या 112/2021 धारा 379, 411 भा०द०वि० थाना व चंदौली ।
थाना चंदौली
प्रिंस यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी ग्राम बसंतपुर थाना व जनपद चंदौली
1-मुकदमा अपराध संख्या 256/2021 धारा 323,504,506,325 भा0द0वि थाना व जनपद चंदौली ।
2-मुकदमा अपराध संख्या 91/2024 धारा 323, 504,506,147 भा०द०वि० थाना व जनपद चंदौली।
थाना धीना
लोरिक यादव पुत्र दयाराम यादव निवासी ग्राम मन्नीपट्टी थाना धानापुर जनपद चंदौली
1-मुकदमा अपराध संख्या 89/2024 धारा 191(2),115(2),352(2),351(2),324(2) बीएनएस थाना धीना जनपद चंदौली ।
2-मुकदमा अपराध संख्या 91/2024 धारा 115(2),352(2),351(2) बीएनएस थाना धीना जनपद चंदौली
3-मुकदमा अपराध संख्या 45/2022 धारा 279, 337,338,427 भा०द०वि० थाना धीना जनपद चंदौली
4-मुकदमा अपराध संख्या 68/2015 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चंदौली
5- मुकदमा अपराध संख्या 72/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चंदौली
6- मुकदमा अपराध संख्या 82/2018 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चंदौली
7-मुकदमा अपराध संख्या 87/2019 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धीना जनपद चंदौली
8-मु0अ0सं0 20/2024 धारा 147,323,504,506,452 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली
9-मुकदमा अपराध संख्या 144/2022 धारा 323,504,506 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली ।
10-मुकदमा अपराध संख्या 81/2021 धारा 323,325,504,506 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली ।
11-मुकदमा अपराध संख्या 80/2019 धारा 504,506 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली ।
12-मुकदमा अपराध संख्या 89/2018 धारा 323,336,352,504,506 भा०द०वि० थाना धानापुर जनपद चंदौली।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*