जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3 पशु तस्करों को दबोचकर सैयदराजा पुलिस ने बरामद किए 34 जानवर, कटने के लिए जा रहे थे पश्चिम बंगाल

चंदौली जिले में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 2 डीसीएम से कुल 34 गोवंश बरामद कर 3 शातिर गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ​​​​​​​
 

 सैयदराजा पुलिस टीम को मिली सफलता

पश्चिम बंगाल ले जा रहे 2 डीसीएम वाहन से 34 गोवंश बरामद

 3 शातिर गौ तस्कर गिरफ्तार

चंदौली जिले में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 2 डीसीएम से कुल 34 गोवंश बरामद कर 3 शातिर गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद इन पर कार्रवाई शुरू की गयी है। पकड़े गए पशु तस्करों में दो राजस्थान के और एक बिहार का रहने वाला है। 

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे गौ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे 02 डीसीएम वाहन HR62A6243और UP 72BT3439 से कुल 34 गोवंश बरामद कर 03 शातिर गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। 


इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा  53/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा है।

 3 pashu taskars a

ये हैं गिरफ्तार अभियुक्तगण 
1.राजेश कुमार कुशवाहा पुत्र मूल चन्द्र कुशवाहा निवासी श्रीगंगा नगर मकान नं.34 शंकर कालोनी थाना जवाहर नगर जिला श्री नगर राजस्थान
2.बलवीर वर्मा पुत्र स्व. सत्यनरायन वर्मा नि.श्रीगंगा नगर मकान नं.142 लक्ष्मी नगर थाना जवाहर नगर जिला श्री गंगा नगर राजस्थान
3.संदीप शर्मा पुत्र दुलारे ठाकुर निवासी ग्राम असरेम थाना चाँद जिला भभुआ बिहार

 3 pashu taskars a


पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि गोवंशो को सिरसागंज इटावा और शिकोहाबाद के बीच के जंगलो से लादकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए जौनपुर, वाराणसी ,चंदौली के रास्ते बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, जहां गोवंशों को ऊंचे दामों पर बेचकर जो मुनाफा होता है, उससे अपना जीवन यापन करते हैं।

इस दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल अजीत मिश्रा सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub