जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस ने की शराब माफियाओं पर कार्रवाई, 3 तस्करों के पास से 25 लीटर शराब बरामद

चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक अल्टो कार से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग कुल मात्रा 25 लीटर शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
 

चंदौली जिले की थाना सैयदराजा पुलिस द्वारा एक अल्टो कार से अवैध अंग्रेजी शराब लगभग कुल मात्रा 25 लीटर शराब बरामद किया गया है। इसके साथ ही 03 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार बताई जा रही है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा के कुशल नेतृत्व में थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम मानिकपुर सानी के पास चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार यूपी 65 एएम 9627को रोककर चेक किया गया तो उक्त वाहन में कुल तीन शराब तस्कर के साथ 25 लीटर (कुल 03 पेटी में 144 पाऊच 08 PM SPECIAL टेट्रा पाऊच) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मुक़दमा अपराध संख्या 25/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के नाम व पता-


1.निर्भय कुमार सिंह पुत्र स्व0 विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम मचखिया थाना दुर्गावती जिला भभुआ (कैमूर) बिहार 
2.सुनील कुमार सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह पटेल निवासी ग्राम सहुआर थाना करहगर जिला रोहतास (बिहार) 
3.दशरथ पटेल पुत्र स्व0 रामसूरत पटेल निवासी ग्राम रुपइठा थाना करहगर जिला रोहतास बिहार

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बिन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल सरोज, कांस्टेबल मनिराम दूबे सम्मलित रहे ।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*