जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली की इन 31 सड़कों की होगी मरम्मत, सरकार से मिले हैं छह करोड़ 20 लाख

चंदौली जिले में शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) ने छह करोड़ 20 लाख रुपये से जिले की 3 विधानसभाओं के 31 सड़कों पर बने गड्ढों को भरने की कार्य योजना तैयार कर ली है।
 

जानिए किस विधानसभा की कौन सी सड़क बनेगी

 मुगलसराय विधानसभा की 10 सड़कों पर होगा काम

 सकलडीहा की 7 सड़कें होंगी शामिल

 सैयदराजा विधानसभा की 14 सड़कों को किया गया शामिल 

 

चंदौली जिले में शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी (प्रांतीय खंड) ने छह करोड़ 20 लाख रुपये से जिले की 3 विधानसभाओं के 31 सड़कों पर बने गड्ढों को भरने की कार्य योजना तैयार कर ली है। इस दौरान बनायी कार्य योजना में मुगलसराय विधानसभा की 10, सकलडीहा की 7 और सैयदराजा विधानसभा की 14 सड़कों को शामिल किया गया है। शासन से मंजूरी व धन मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है। कार्य पूर्ण करने की अवधि एक माह निर्धारित की गई है।


जिले की कई सड़कों की वर्षों से मरम्मत नहीं कराई गई है। इससे सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। सड़कों पर बने गड्ढों के कारण उन पर चलना जोखिम भरा हो गया है। राहगीर सड़कों पर मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। वहीं ग्रामीण इसको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं। बरसात के दिनों में तो सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने के से आवागमन में दिक्कत हो रही है। सड़कों की दशा सुधारने के लिए शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने तीन कार्य योजना तैयार की है। इनमें करीब तीन सौ सड़कों को मरम्मत के लिए चुना गया है। पहली दो के बाद अब तीसरी कार्य योजना को भी शासन की मंजूरी मिल गई है। शासन से धन मिलने के बाद विभाग टेंडर की प्रक्रिया में जुट गया है।


विभाग की ओर से बनाई गई कार्ययोजना में मुगलसराय विधानसभा के चौबेपट्टी संपर्क मार्ग, दुलहीपुर से बगही संपर्क मार्ग, पड़ाव-भुपौली से शकूराबाद संपर्क मार्ग, पड़ाव से भोगवार संपर्क मार्ग, टेंगरा मोड़ से पटनवा मार्ग, मवईया कला मार्ग से महादेवपुर का शेष भाग, टी-06 से अकोढ़ा मार्ग, बबुरी-धरौली से काटापुल मार्ग, चंदासी-टंडिया से पटपरा संपर्क मार्ग व गोधना बाईपास से लाखापुर मार्ग, सकलडीहा विधानसभा के चंदौली-सकलडीहा-सैदपुर से वंशीपुर मार्ग, अलीनगर-सकलडीहा से जलालपुर मार्ग, पपरौरा से डिहवा मार्ग, सदलपुरा से दयालपुर मार्ग, रानेपुर से सलेमपुर संपर्क मार्ग, सैदपुर से सोनहुला मार्ग व चहनिया से महरौरा मार्ग और सैयदराजा विधानसभा के रैथा संपर्क मार्ग, जीटी रोड से डिग्घी मार्ग, धानापुर-महुजी से अगहर नाला मार्ग सहित अन्य सड़कें शामिल हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि जिले की पहले से चयनित सड़कों पर मरम्मत के लिए तीन सूची तैयार की गई है। प्रथम दो सूची को शासन की मंजूरी मिलने के बाद मरम्मत कार्य आरंभ करा दिया गया है। वहीं तीसरी सूची के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शीघ्र ही सभी सड़कों पर मरम्मत कार्य करा दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*