जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री यमुना इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन में 312 बच्चों को लगाया गया टीका

चंदौली जिले में मुख्यालय स्थित श्री यमुना इंटर कॉलेज में सकार के तरफ से चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को टीकाकरण कराया गया ।

 

श्री यमुना इंटर कॉलेज

तीन दिवसीय वैक्सीनेशन

312 बच्चों को लगाया  गया टीका

 

चंदौली जिले में मुख्यालय स्थित श्री यमुना इंटर कॉलेज में सकार के तरफ से चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को टीकाकरण कराया गया।

बताते चलें कि बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और ओमोक्रान को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क टीकाकरण कराने के निर्देश दिए थे। जिसके तत्वाधान में श्री यमुना इंटर कॉलेज कटसिला चंदौली में तीन दिवसीय टीकाकरण का आयोजन किया गया था।

 

 yamuna inter college

जिसमें कक्षा 10,11,12 तथा वो छात्र जिनका जन्मतिथि 2005,2006,2007 थी उन सभी बच्चों का  कोविड टीकाकरण कराया गया।

इस संबंध में प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह के द्वारा बताया गया कि हमारे विद्यालय में तीन दिवसीय चल रहे कोविड-19 टीकरण के दौरान अब तक 312 बच्चों को टीकाकरण कराया जा चुका है।

 yamuna inter college

अब भी जिन छात्रों छात्राओं को कोविड 19 के करण से वंचित रह गए हैं वे  छात्र एवं छ्त्राए सोमवार को आकर पुनः टीकाकरण करा सकते हैं। उसके बावजूद भी जो बच्चे टीकाकरण से वंचित रह जाते हैं । उन्हें बोर्ड परीक्षा में प्रतिभाग करने से भी वंचित किया जा सकता है।

इसीलिए सोमवार को  जिन बच्चों को टीका नहीं लगा वे विद्यालय में आधार कार्ड के साथ आकर टीका लगवा लें l

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*