जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सड़क किनारे गाड़ी खड़ा करने हो रहे ताबड़तोड़ चालान, 313 ट्रकों पर एक्शन

हाईवे के किनारे वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही के साथ साथ वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे अपनी गाड़ियों को केवल सर्विस लेन या पार्किंग जोन में ही खड़ा करें।
 

महाकुंभ के समापन पर होगी सड़कों पर भीड़

पुलिस ने शुरू किए एक्सीडेंट रोकने के उपाय

सड़क के किनारे बेवजह गाड़ी करने पर रोक लगायी

महाकुंभ प्रयागराज के समापन के साथ-साथ आगामी शिवरात्रि के मद्देनजर हाई-वे गुजरने वाले वाहनों की अधिक संख्या को देखते हुए सड़क के किनारे नियम विरुद्ध तरीके से खड़े भारी वाहनों से एक्सीडेंट की संभावना तेज हो जा रही है। इसीलिए पिछले कई हादसों को देखते हुए सड़क के किनारे बेवजह गाड़ी करने पर रोक लगायी गयी है और ऐसी गाड़ियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की जा रही है।

इसीलिए हाईवे के किनारे वाहन खड़ा करने पर कार्यवाही के साथ साथ वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वे अपनी गाड़ियों को केवल सर्विस लेन या पार्किंग जोन में ही खड़ा करें।

चंदौली जिले में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा सड़क किनारे वाहन खड़े होने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं कमी लाने हेतु वाहनों का नो-पार्किंग में चालान किया जा रहा है। आज भी पुलिस ने 313 ट्रकों का नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा किए जाने के मामले में चालान किया गया।

सभी यातायात प्रंबध से जुड़े कर्मचारीगण व जनपदीय पुलिस के द्वारा बढ़ती हुयी सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने अवयस्क को वाहन न चलाने देने सीट बेल्ट का प्रयोग करने व दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग करने वाहनों को ओवर लोड न चलाने आदि के संबन्ध में जागरूक किया गया।
उपरोक्त अभियान के क्रम में दिनांक 24 फरवरी 2025 को यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस टीम द्वारा  313 ट्रकों का नो-पार्किंग एरिया में गाड़ी खड़ा करने के कारण चालान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*