चंदौली के रोजगार मेले में 361 बेरोजगारों को मिली नौकरी
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन करके जिले के तीन सौ से अधिक बेरोजगारों को नौकरी दी गयी। बताया जा रहा है कि रोजगार मेले में कुल 784 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
जानकारी के अनुसार रोजगार मेले में साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के बाद विभिन्न कंपनियों के अधिकारियों ने 361 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले का आयोजन जिला सेवायोजन, उप्र कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई की ओर से किया गया था।
मेले में कुल 784 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इसमें 361 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला रोजगार सहायता अधिकारी आरपी राम ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इसके लिए निरंतर जनपद में रोजगार मेले का आयोजन भी किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*