NPCI Update न कराने वाले 376 दिव्यांगों की पेंशन रुकी, अगर पेंशन पाना हो तो जरूर कर लें ये काम

जिले के 11846 दिव्यांगजनों को मिलती है पेंशन
376 दिव्यांगजन बैंक खाते में नहीं करा सके एनपीसीआई
पेंशन पाने के लिए जल्द कराना होगा एनपीसीआई अपडेट
चंदौली जिले में दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन समय पर नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह यह है कि आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की प्रक्रिया पूरी करानी थी, लेकिन जिले में 376 दिव्यांगजन संबंधित बैंक से एनपीसीआई नहीं करा सके। इसके चले उनकी पेंशन शासन स्तर से रुक गई है।

आपको बता दें कि सरकार ने दिव्यांगजनों की पेंशन के लिए एनपीसीआई और केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। उसके बाद भी 376 दिव्यांगजन बैंक खाते का एनपीसीआई नहीं करा पाए हैं। जिले में 11846 दिव्यांगजनों के खाते में पेंशन की धनराशि भेजी जाती है। इनमें से 376 दिव्यांगजनों ने अभी तक एनपीसीआई नहीं कराया है। ऐसे में उनकी पेंशन रोक दी गई है।

इस संबंध में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजेश नायक का कहना है कि पेंशनधारकों के लिए खाते का एनपीसीआई कराना अनिवार्य है। ज्यादातर खाताधारकों ने करा लिया है। एनपीसीआई कराने वाले पेंशनधारकों के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। जिनका छूट गया है, उन्हें बैंक खाते का एनपीसीआई कराना अनिवार्य है। पेंशन धारकों को भी इसकी सूचना दी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*