जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

3821परीक्षार्थियों ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा

चंदौली जिले में हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में लगातार परीक्षार्थियों द्वारा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा का छोड़ने का क्रम क्रम जारी है ।
 

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी

3821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

चंदौली जिले में हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में लगातार परीक्षार्थियों द्वारा हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा छोड़ने का क्रम जारी है । इसी क्रम में आज संपन्न हुई पहली पाली की परीक्षा और दूसरी पाली की परीक्षा में 3821 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी ।

बताते चलें कि चंदौली जिले में यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में हाई स्कूल के सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 32482जिसमे से 29105परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा दी गयी जिसमे3377 परीक्षार्थी अनुपस्थित  पाए गए । 

वही प्रथम पाली के इंटर की बुनाई तकनीकी तथा रेडियो व टीवी तकनीकी की परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 223 में उपस्थित 194 रहे । जिसमे 29 अनुपस्थिति रहे।

इंटर के द्वितीय पाली की संस्कृत ,कृषि भाग 1 तथा कृषि भाग 2  की  परीक्षा में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 4248में  से 3833 में 415 परीक्षार्थि अनुपस्थिति रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*