जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस को झांसा देकर कोर्ट जा पहुंचे 4 शातिर पशु तस्कर, दर्ज था गैंगस्टर का मुकदमा

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान अनिल कुमार ने फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों में अलग से पुलिस टीम का गठन किया है।
 

शहाबगंज के केरायगांव का मामला

पुलिस कर रही थी गिरफ्तारी की कोशिश

जानिए सभी पशु तस्करों के नाम व कारनामे

चंदौली जिला मुख्यालय स्थित कोर्ट में बुधवार को चार शातिर अपराधियों और पशु तस्करों ने सरेंडर करते हुए पुलिस को एक बड़ा झटका दिया है। सभी आरोपियों पर पशु तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज थे।

बताया जा रहा है कि काफी दिनों से पुलिस उनको पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी और वे घर छोड़कर फरार चल रहे थे। पुलिस की दबिश से परेशान होकर उन्होंने कोर्ट में सरेंडर करना मुनासिब समझा है।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान अनिल कुमार ने फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों में अलग से पुलिस टीम का गठन किया है। इस टीम द्वारा ऐसे अपराधियों के घरों पर छापेमारी की जा रही है। ऐसे में पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के बाद फरार चल रहे अपराधियों में काफी भय व्याप्त है। इसी के तहत बुधवार को शहाबगंज के थाना प्रभारी रिजवान मिर्जा बेग के दबाव के चलते केरायगांव निवासी मोहम्मद जाबिद उर्फ बुल्लू, आबिद, साबिर और कासिम ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि कोर्ट में सरेंडर करने वाले सभी आरोपियों पर गोबध निवारण अधिनियम व गैंगस्टर सहित कई मामले दर्ज हैं। ये सभी अपराधी काफी दिनों से पुलिस से बचकर फरार चल रहे थे। लगातार गिरफ्तारी के लिए बना रहे दबाव के चलते उन्होंने कोर्ट में सरेंडर करना मुनासिब समझा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*