जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रक-कार सहित 41 गाड़ियों की हुई नीलामी

इस नीलामी की कार्यवाही में कई इच्छुक लोग सम्मिलित हुए और अपने मन की गाड़ियों नीलामी शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक नीलामी की कार्रवाई जारी थी। इस दौरान एक-एक गाड़ियों की विधिवत नीलामी की कार्यवाही की जा रही है।
 

थाने में बंद गाड़ियों की नीलामी

ट्रक-कार सहित 41 गाड़ियों की हुई नीलामी

देर शाम तक लोग लगाते रहे बोली

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना परिसर में विभिन्न मुकदमों में पकड़ी गई 41 गाड़ियों का नीलामी की कार्यवाही थाने परिसर में शुरू हुई है,  जिसमें एक-एक करके गाड़ियों का नीलामी अधिकारियों के मौजूदगी में शुरू करवा दी गयी है। कई लोग इसमें शामिल होकर पसंद की गाड़ियां खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।

40 vehicles AUCTION

आपको बता दें कि सैयदराजा थाना  परिसर में पकड़ी गई विभिन्न गाड़ियों की नीलामी की कार्यवाही शुरू की गई है। जिसमें सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग के साथ-साथ आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई की जी रही है।

40 vehicles AUCTION

इस नीलामी की कार्यवाही में कई इच्छुक लोग सम्मिलित हुए और अपने मन की गाड़ियों नीलामी शुरू की गई। खबर लिखे जाने तक नीलामी की कार्रवाई जारी थी। इस दौरान एक-एक गाड़ियों की विधिवत नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। उचित फार्म को भरने के बाद लोगों द्वारा गाड़ी के अनुसार बोली लगाकर गाड़ियों को लेने का काम किया जा रहा है। इसके बाद राजस्व को जमा करने के बाद फार्म के लोगों को कागजी कार्यवाही के माध्यम से गाड़ी सुपूर्द कर दी जाएगी।

इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह, राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार सैयदराजा चित्रसेन यादव तथा परिवहन विभाग से RI अशोक कुमार यादव तथा आबकारी विभाग से सदर  आबकारी  अधिकारी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*