चंदौली जिले में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत बुधवार को साहूपुरी स्थित एनडीआरएफ यूनिट के तत्वावधान में जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं एनडीआरएफ टीम के द्वारा गांव चांदीतारा, खुटहाँ, फतेहपुर, व्यासपुर, बखराँ के बेसहारा, दिव्यांग, वृद्ध, निर्धन व जरूरतमंद लोगों के बीच डिगनिटी किट बांटी गईI
इस किट में रोजमर्रा की स्वच्छता से सम्बन्धित इस्तेमाल में लाई जाने वाली मूलभूत वस्तुएं शामिल हैं, जो व्यक्ति के दैनिक जीवन व कृयाकलाप में आवश्यक रूप से इस्तेमाल होती हैंI इन गांवों के लगभग 160 पुरुषों, 240 महिलाओं को डिग्निटी किट दी गईI कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों के बीच फेस मास्क भी वितरित किया गया, साथ ही वैयक्तिक स्वच्छता और कोरोना से बचाव के नियमों की जानकारी भी दी गई, जिससे कोरोना महामारी से लोगों का बचाव हो सकेI
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एन डी आर एफ टीम आपदा से निपटने के लिए सबसे बड़ी फोर्स है जब भी कोई आपदा आती है तो एनडीआरएफ को बुला लिया जाता है। एनडीआरएफ के द्वारा उन लोगों की जान बचाए जाने का काम किया जाता है इसी से एनडीआरएफ टीम को आपदा का देव रूप भी जाना जाता है जनपद चंदौली एवं वाराणसी में बाढ़ आई थी उसमें भी एनडीआरएफ टीम की अहम भूमिका रही है राहत एवं बचाव का कार्य किया गया।
राहत एवं बचाव कार्य के साथ-साथ एनडीआरएफ के द्वारा और भी कई तरह से सामाजिक कार्य किया जाता है जनपद चंदौली में एनडीआरएफ यूनिट की स्थापना पूरी तरह हो जाएगी तो आसपास के गांव को काफी लाभ मिलेगा एनडीआरएफ की स्थापना हो जाने पर अस्पताल, ट्रेनिंग सेंटर, खेलकूद, सामाजिक कार्य एवं शैक्षणिक कार्य आयोजित होते रहेंगे जनपद चंदौली का यह सौभाग्य है कि एनडीआरएफ यूनिट की स्थापना के लिये चिन्हित किया गया है। यूनिट की स्थापना में आ रही कमियों में संबंधित अधिकारियों द्वारा तेजी से निराकरण का कार्य किया जा रहा है।
मनोज कुमार शर्मा कमांडेंट, 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) वाराणसी के निर्देशन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्री देवेन्द्र कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) व अन्य बचाव कर्मियों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभाई I
ज्ञात हो कि एनडीआरएफ वाराणसी की 13 टीमें उत्तर प्रदेश में बाढ़ आपदा में बचाव के लिए तैनात है और लगातार राहत बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं I इटावा, जालौन, प्रयागराज और वाराणसी में बाढ़ आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और वर्तमान में पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई ज़िलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और वहां पर भी एनडीआरफ वाराणसी की टीमें लगातार राहत बचाव कार्य कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है I साथ ही प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भी वितरित की जा रही है I
एनडीआरएफ ने ज़िला प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ मिलकर साहुपुरी में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम का समापन किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया I जिसके तहत अपनी आने वाली पीड़ियों को साफ, स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त वातावरण दे सकें I जिलाधिकारी द्वारा एनडीआरएफ के मानवीय सेवा में किये गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गई और नितांत सेवा भाव से किये जाने वाले प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया I
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर विजय नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*