जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 साल के बच्चे के पेट से निकला बालों का गुच्छा, दिनभर खाता रहता था बाल

भगवानपुर गांव के रहने वाले पत्तू मुसहर के बच्चे दिलीप को बचपन से बाल खान की आदत थी। वह लगभग 3 साल से बाल खा रहा था, जिससे उसके पेट में बालों का गुच्छा बनता जा रहा था।
 

प्राइवेट अस्पताल में हुयी है सर्जरी

पेट से निकला 400 ग्राम बालों का गुच्छा

बाल खाने की आदत से बढ़ी है परेशानी

बिहार के भगवानपुर गांव का रहने वाला है दिलीप

चंदौली जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में बिहार के एक 5 साल के बच्चे के पेट से सर्जरी के बाद 400 ग्राम बालों का गुच्छा निकला गया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि वह बच्चा बचपन से ही बाल खाने की आदत से परेशान था, जिसके चलते पेट में दर्द की परेशानी के बाद उसके पेट का ऑपरेशन कराया गया है।

अस्पताल से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि बिहार के भभुआ जिले के भगवानपुर गांव के रहने वाले पत्तू मुसहर के बच्चे दिलीप को बचपन से बाल खान की आदत थी। वह लगभग 3 साल से बाल खा रहा था, जिससे उसके पेट में बालों का गुच्छा बनता जा रहा था। लंबे समय से पेट दर्द की शिकायत के बाद उसे बच्चों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने जब उसकी जांच और अल्ट्रासाउंड किया तो पेट में बालों के गुच्छे दिखाई दिए।

इसके बाद उसके सर्जरी की बात समझाई गई। परिजनों के राजी होने के बाद बच्चे की सर्जरी भी कराई गई है। दिलीप की सर्जरी वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह ने की। सफलतापूर्वक सर्जरी के बाद बताया कि बच्चों के पेट से 400 ग्राम वालों का गुच्छा निकला है।

वहीं अस्पताल के मैनेजर प्रिंस सिंह में बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए बहुत ही कम खर्चे में ऑपरेशन संपन्न कराया गया है। सर्जरी के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। एहतियात के तौर पर वह डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, ताकि किसी भी तरह का कॉम्प्लिकेशन न हो।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*