मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 41 जोड़ों की शादी, प्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मिला लाभ
विकास खण्ड बरहनी में 40 जोड़ों की शादी
नगर पंचायत सैयदराजा में 1 जोड़े का हुआ विवाह
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों के शादी का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज जनपद के बरहनी विकासखंड में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 40 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत दिनांक 25 फरवरी 2025 को जनपद में विकास खण्ड-बरहनी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए विभाग की ओर से जोरदार तैयारी की गयी थी। विकास खण्ड बरहनी में 40 जोड़ों की एवं नगर पंचायत सैयदराजा में 01 जोड़े की विवाह संपन्न हुआ।

आयोजित कार्यकम में सम्पन्न कराये गये सामूहिक विवाह के जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित उपहार सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड-बरहनी के ब्लॉक प्रमुख, जनपद स्तर से नामित नोडल अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास खण्ड/नगर निकाय स्तरीय समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में समस्त तैयारी सरकारी विभाग के द्वारा की जाती है और सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के मध्य से ही सारा कार्यक्रम संपन्न कराये जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*