बरहनी ब्लॉक में दूसरे दिन बिके 429 नामांकन पत्र
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के बरहनी ब्लॉक में नामांकन पत्र खरीदने के लिए समर्थक और दावेदारों की भीड़ उमड़ रही है। जिसमे आज कुल 429 नामांकन पत्र बिके।
बताते चले कि जिले के बरहनी परिसर में पंचायत चुनाव के नामांकन बिक्री के दूसरे दिन ब्लॉक में दावेदारों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों में कोरोना का तनिक भी भय नहीं दिखा। लाख ब्लॉक परिसर के कर्मचारियों द्वारा मना करने के बावजूद भी लोग नामांकन फार्म लेने के लिए लाइन में लगते ही जा रहे थे ।
बरहनी ब्लॉक में मंगलवार को दूसरे दिन ग्राम प्रधान के सर्वाधिक 200 नामांकन पत्र बिके। जिसमे अनुसूचित जाति के 181 तथा सामान्य के 19 नामांकन पत्र की बिक्री हुई।
सबसे कम82 नामांकन पत्र ग्राम पंचायत सदस्य के बिक रहे हैं। जबकि विकास खंड में सर्वाधिक पद ग्राम पंचायत सदस्य के हैं। जिसमे आरक्षित 60तथा अनारक्षित 22 सम्लित हैं।
बीडीसी पद के लिए 147 नामांकन पत्र बिके। जिसमे अनुसूचित के 131 तथा सामान्य मात्र 16 नामांकन पत्र ही बिके हैं ।
इस संबंध में बरहनी के रिटर्निंग अफसर राकेश कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र की बिक्री 12 न्याय पंचायतों की 12 ए आर ओ के नेतृत्व में बिक्री किया जा रहा है। 88 ग्राम पंचायतों के लिए निर्धारित है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*