सैयदराजा के दो परीक्षा केन्द्रों पर 490 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, पुलिस भी रही अलर्ट
चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पेट परीक्षा के लिए 2 विद्यालयों को सेंटर बनाया गया था, जिसमें 1776 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन दोनों जगहों पर 490 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सैयदराजा थाने से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा को पेट की परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया था। जिसमें सैयदराजा नेशनल इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में 600 बच्चों का सेंटर था। इस दौरान 165 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित पायीं गयीं। वहीं शाम की पाली में 600 अभ्यर्थियों में 155 अनुपस्थित रहे।
इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में कुल 288 परीक्षार्थियों का प्रथम पाली में केंद्र बनाया गया था, जिसमें 86 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए तथा शाम की पाली में 288 परीक्षार्थियों में से 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
वहीं केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई। पुलिस द्वारा सारी सुरक्षा की व्यवस्थाओं के साथ-साथ उन छात्रों के आने जाने के लिए मार्ग पर विशेष व्यवस्था की गयी थी। रास्ते में ट्रैफिक का डायवर्जन भी किया गया था ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस फोर्स भी तैनात रही। जिससे इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*