जिले में बनायी जानी है 5 नई पुलिया, 2.88 करोड़ से दो नई पुलिया का निर्माण शुरू

नई पुलिया से 60 गांवों के लोगों को होगी सुविधा
अगहरवीर बहोरिया नदी पर 2.21 करोड़ की लागत से बन रही पुलिया
सर्वे करके भेजा है और जगहों के लिए प्लान
सरकार की मंजूरी का है इंतजार
चंदौली जिले के करीब 60 गांवों के लोगों के आवागमन की सुविधा के लिए पांच नई पुलिया बनाई जानी है। इनमें से चार पुल व पुलियों के निर्माण की योजना को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही शासन ने धनराशि भी जारी कर दी है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से एक पुल का निर्माण पहले से किया जा रहा है। साथ ही करीब 2.88 करोड़ की लागत से दो नई पुलियों का निर्माण भी शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इस दौरान दो नई पुलियों का निर्माण शुरू किया गया है, उनमें पांडेयपुर-सिकंदरपुर में 66.95 लाख और कादिराबाद के पास अगहरवीर बहोरिया नदी के कटशिलवा पर 2.21 करोड़ की लागत से पुलिया का निर्माण शामिल है। इन पुल व पुलियों के बन जाने से करीब 60 गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
पिछले दिनों बिहार प्रांत में लगातार एक के बाद एक 11 पुल गिरने के बाद शासन के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने जिले में स्थित पुल व पुलियों का सर्वे किया था। सर्वे के बाद जिले में पांच नई पुल व पुलिया बनाने की जरूरत महसूस की गई थी। पीडब्ल्यूडी की ओर से इन पुल व पुलियों के निर्माण की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी गई थी। उसमें से चार को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर 6.70 करोड़ रुपये भी जारी कर दिया है। रुपये प्राप्त होने के बाद विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर एक पुल और दो पुलियों का निर्माण शुरू करा दिया है।
इन पुलियों में चंद्रप्रभा नदी पर गोरारी-सोनबरसा-सिरकोनिया में पुल का निर्माण पहले ही शुरू करा दिया था। वहीं पांडेयपुर-सिकंदरपुर और कादिराबाद के पास अगहरवीर बहोरिया नदी के कटशिलवा पर पुलियों का निर्माण भी शुरू करा दिया गया है। पुलिया बनाने के लिए पिलर बनाए जा रहे हैं।
विभाग का दावा है कि अब तक करीब 20 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। इन पुलियों के बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*