किसानों के लिए खुशखबरी : गेहूं, चना, मटर, मसूर, राई और सरसों के प्रमाणित बीजों पर 50 फीसदी अनुदान
चंदौली में रबी की बुवाई के लिए लक्ष्य निर्धारित
किसान को गेहूं, चना, सरसों समेत अन्य बीजों पर 50% का अनुदान
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने दी जानकारी
चंदौली जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रबी सीजन 2025-26 के लिए कृषि विभाग द्वारा विभिन्न फसलों की बुवाई का क्षेत्रफल लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है, और जल्द ही किसानों को गेहूं, चना, मटर, मसूर, राई और सरसों के प्रमाणित बीजों पर 50% अनुदान दिया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में गेहूं के लिए 1,05,215 हेक्टेयर, चना के लिए 3,500 हेक्टेयर, मटर के लिए 1,000 हेक्टेयर, मसूर के लिए 3,050 हेक्टेयर और राई-सरसों के लिए 14,762 हेक्टेयर का लक्ष्य रखा गया है। शासन की मंशा के अनुरूप इस बार दलहनी और तिलहनी फसलों के क्षेत्रफल को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कृषि विभाग को गेहूं की उन्नत किस्मों DBW-187, DBW-303 और DBW-173 की कुल 8,250 क्विंटल मात्रा का आवंटन मिल चुका है। इसके अतिरिक्त, चना (375.56 क्विंटल), मटर (99.4 क्विंटल), मसूर (129.4 क्विंटल) और सरसों (15 क्विंटल) बीज का आवंटन भी जनपद को प्राप्त हो गया है।
बीज पर अनुदान की सुविधा
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि एक किसान को अधिकतम दो हेक्टेयर क्षेत्रफल की बुवाई के लिए अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। गेहूं के प्रमाणित बीज का कुल मूल्य ₹4680 प्रति क्विंटल और आधारीय बीज का मूल्य ₹4872 प्रति क्विंटल निर्धारित है, जो किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध होगा।
इसी प्रकार, सरसों, चना, मटर और मसूर के प्रमाणित और आधारीय बीज भी निर्धारित मूल्यों पर किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।
उन्होंने किसानों से अपील की है कि सभी राजकीय बीज गोदामों पर एक सप्ताह के भीतर ये अनुदानित बीज उपलब्ध करा दिए जाएंगे। किसान भाई अपने ब्लॉक के राजकीय बीज गोदामों पर अपना आधार कार्ड और खतौनी लेकर जाएं और POS मशीन पर अंगूठा लगाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना किसानों को कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाले बीजों से बुवाई करने में मदद करेगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






