टीका उत्सव के दूसरे दिन 5094 लोगों का किया गया टीकाकरण
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में शासन की मंशा के अनुरूप टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इसके दूसरे दिन 5094 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया।
बताते चले कि जिले में टीकाकरण के लिए 17 बूथ बनाए गए थे। पीडीडीयू नगर में 240, रेलवे अस्पताल 100, पीएचसी भोगवारा 60, नियामताबाद 556, अमोघपुर 50, चहनियां 498, सीएचसी सकलडीहा 481, पीएचसी बरहनी 569, सीएचसी धानापुर 564, नौगढ़ 460, पीएचसी चकिया 319, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया 32, जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विग में 80, पीएचसी चंदौली में 700, महमूदपुर में 90, पराहूपुर 80, पीएचसी शहाबगंज में 215 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के बाद लोगों को बूथों पर आधे घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। स्वास्थ्य ठीक होने पर उन्हें घर जाने की सहमति दी गई।
इस सम्बन्ध में सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा, अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। लोग पंजीकरण कराकर बूथों पर टीका लगवाएं और खुद को कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षित रखें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*