जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज में ब्लॉक स्तरीय रोजगार मेला, 52 नौजवानों को मिली नौकरी

पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर शहाबगंज चन्दौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया
 

शहाबगंज के 52 युवाओं ने पाया जॉब ऑफर

108 अभ्यर्थियों में से केवल 52 का चयन

जानिए किन 5 कंपनियों में मिला है काम करने का मौका 

 चंदौली जिले में पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर शहाबगंज चन्दौली में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 108 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और  इसमें शामिल 5 कम्पनियों द्वारा कुल 52 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर प्रदान करके नए रोजगार हेतु चयनित किया गया। 

बताया जा रहा है कि इस रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, पं. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आईटीआई के अभ्यर्थियों सहित कुल 108 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें से केवल 52 का चयन साक्षात्कार के बाद किया जा सका।

रोजगार मेले का उद्धाटन सम्मानित  ग्राम प्रधान  बड़गांवा श्री गुलफान अहमद एवं कार्यदेशक राजकीय आईटीआई रेवसां  आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने रोजगार मेले में  प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला यह सातवां रोजगार मेला है। चयनित सभी लाभार्थी अनिवार्य रूप से  नियोजकों द्वारा जिस कम्पनी में ऑफर किया जा रहा है, आप सभी उसे अनिवार्य रूप से ज्वाइन करें तथा अपने परिवार के साथ ही साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करते हुए अपने  कैरियर के सुनहरे अवसर का समुचित सदुपयोग करें।
  
   

52 youths got jobs

 

इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से जीगा कोर्पोसुल, एसएससीआई सिक्योरिटीज, डिक्सन टेक्नोलॉजी, एमवीआर मैनपावर सर्विसेज  सहित कुल 5 कम्पनियों द्वारा कुल 52 अभ्यर्थियों को सेलक्ट करके जॉब ऑफर प्रदान किया गया। 

 

इस मौके पर जिला प्रबंधक कौशल विकास मिशन के रुप में अमित कुमार श्रीवास्तव,  शशिकान्त सिंह, अब्दुल कुद्दुश, वरिष्ट लिपिक जिला सेवायोजन, बाबू लाल मौर्य व अन्य लोग उपस्थित रहें। 

52 youths got jobs


इसके बाद आगामी रोजगार मेला दिनांक 23 फरवरी 2024 को विकास खण्ड चकिया परिसर में  आयोजित किया जाएगा, जिसमें चकिया विकासखंड के युवा शिरकत कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*