चंदौली जिले में 94 केंद्र हुए निर्धारित, 59557 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा
चंदौली जिले में 94 केंद्र हुए निर्धारित
59557 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड की परीक्षा
आप को बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने पूर्व केंद्रों में सभी तैयारी पूरी कर लेने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिया है। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग ने स्टैटिक मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता टीम के गठन की तैयारी में जुट गया है।
जनपद के विभिन्न स्कूलों में हाईस्कूल बालक वर्ग के 17283 व बालिका वर्ग 15285 और इंटरमीडिएट के बालक वर्ग में 14302 व 12687 बालिकाएं पंजीकृत हैं। सात राजकीय हाईस्कूल व इंटर कालेज, 32 सहायता प्राप्त व 55 मान्यता प्राप्त स्कूलों में इस बार परीक्षा केंद्र बनाया गया।
मानक पूरा नहीं करने पर नौगढ़ ब्लाक के रामा यादव हाईस्कूल हरदत्तपुर, हरदेवानंद इंटर कालेज सैयदराजा व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पपौरा केंद्र नहीं बनाए जा सके हैं। इनके स्थान पर सर्वोदय इंटर कालेज अरंगी, डीआरवी इंटर कालेज विशुनपुरा, हरदेव इंटर कालेज अमादपुर में परीक्षा कराने को केंद्र बना है। विभाग के अनुसार परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी केंद्रों का प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। एक से दूसरे परीक्षार्थी के बीच छह फीट की दूरी बनाकर डेस्क स्लिप लगाए जाएंगे।
केंद्र में कक्ष निरीक्षक व परीक्षार्थी का प्रवेश मास्क के बगैर वर्जित रहेगा। केंद्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा व वायस रिकार्डर होना चाहिए।
यूपी बोर्ड परीक्षा के 2020 में जिले में 95 केंद्र बनाए गए थे। उस समय यहां हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 70 हजार 247 छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित किया गया था। इसकी तुलना में 10690 विद्यार्थी घट गए हैं। इस बार एक केंद्र भी कम हुआ है।
डीआइओएस ने बताया कि बालकों का केंद्र दस किलोमीटर की परिधि में बनाया जाएगा। बालिकाओं, गर्भवती व दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए स्वकेंद्र की व्यवस्था रहेगी।
कंट्रोल रूम से निगरानी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। डीआइओएस कार्यालय से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यही नहीं, परीक्षा केंद्र पर 50 फीसद बाहरी कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जाएगी। बोर्ड परीक्षा नकल विहीन होगी।
इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक डाक्टर वीपी सिंह बे बताया कि केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई। परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। इसके लिए 94 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुल 59 हजार 557 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*