वाराणसी जोन की प्रतियोगिता में चंदौली की जीत, 27वीं अन्तर-जनपदीय खेल प्रतियोगिता में मिला 6 गोल्ड
2024 की खेल प्रतियोगिता में चंदौली पुलिस का जलवा
चंदौली ने लहराया पूरे जोन में परचम
टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर जीते 6 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल
चंदौली जिले मे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी लाइन राजीव सिसोदिया द्वारा गठित पुलिस टीम ने वाराणसी जोन की 27 वीं अन्तर्जनपदीय (महिला/पुरूष) (जूडो, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, पेंचक सिलाट,) खेल प्रतियोगिता 2024 का 03 दिवसीय आयोजन जनपद आजमगढ़ में किया गया। जिसमें जनपद चन्दौली की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड व 01 सिल्वर मेडल प्राप्त करते हुए फाईनल प्रतियोगिता में विजेता ट्राफी प्राप्त किया।
आपको बता दें कि जूडो टीम- मुख्य आरक्षी सतेन्द्र नाथ यादव(यातायात),आरक्षी शिवशंकर यादव(थाना अलीनगर), आरक्षी अजीत कुमार(यूपी 112), आरक्षी किशन पाण्डेय(थाना मुगलसराय) व ताइक्वांडो टीम- मुख्य आरक्षी राकेश कुमार सिंह (सोशल मीडिया सेल), आरक्षी चन्दन चौहान (यूपी 112), द्वारा प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिन्हे पुरस्कार के रुप में 01 शील्ड जनपदीय पुलिस के लिए व सभी प्रतिभागियों को व्यक्तिगत रुप से 01-01 गोल्ड मेडल प्रदान किया। तथा ताइक्वांडो टीम में आरक्षी मोहित सोनकर(थाना बबुरी) को 01 सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वाराणसी जोन की 27 वीं अन्तर्जनपदीय (महिला/पुरूष) (जूडो, बुशु, ताइक्वांडो, कराटे, पेंचक सिलाट,) खेल प्रतियोगिता 2024 में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकरियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की गयी और कहा गया कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि जनपदीय पुलिस के सभी खिलाडी प्रतिभागी भविष्य में इसी तरह से जनपद का नाम रोशन करते रहेगें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*