जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 थानों की पुलिस ने 6 वारंटियों को किया गिरफ्तार, जानिए क्या है किसका अपराध

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शिवधनी पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।
 

चंदौली पुलिस का जारी है अभियान

वारंटी भेजे जा रहे हैं जेल

सभी थानों से 6 वारंटी पकड़कर गए जेल

जानिए सभी के नाम और अपराध

चंदौली जिले के थाना शहाबगंज,थाना सकलडीहा, थाना बलुआ, थाना चकिया, थाना धीना व थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज कुल 06 वांछित वारण्टी को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।

6 warrantees arrested

बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्त भोला पुत्र छुन्नू  निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को मुकदमा नंबर 724/94 बनाम भरत धारा 26 F.ACT थाना चकिया के तहत गिरफ्तार किया गया है।

6 warrantees arrested

वही थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा वारण्टी को अभियुक्त त्रिभुवन कुमार पुत्र बुद्धिराम निवासी ग्राम कम्हारी थाना सकलडीहा को माननीय न्यायालय विशेष न्यायाधीश एससी एसटी चंदौली द्वारा ST NO-30080/2012 धारा 307 भारतीय दंड विधान अपराध संख्या 243/11 थाना अलीनगर के तहत गिरफ्तार किया गया ।

थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा वारण्टी शिवधनी पुत्र बुद्धू निवासी ग्राम पचफेडिया थाना चकिया जनपद चंदौली को उनके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया ।

6 warrantees arrested

थाना धीना पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की को लेकर भागने वाला 01 बालअपचारी को गिरफ्तार किया गया साथ ही पीड़िता को भी बरामद किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर दिनांक 06.03.2024 को मुकदमा अपराध संख्या  13/2024 धारा 363/366 भारतीय दंड विधान का अभियोग पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी के बाद विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय में पेश कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

6 warrantees arrested

थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा वारण्टी कमला पुत्र धनुषधारी निवासी ग्राम मझगाई  थाना नौगढ जनपद चंदौली को केश नंबर 138/94  धारा 26 F एक्ट  थाना नौगढ जनपद के तहत गिरफ्तार किया गया ।

6 warrantees arrested

थाना बलुआ पुलिस द्वारा वारण्टी अफताब अहमद पुत्र कमरुद्दीन अहमद निवासी मझलेपुर थाना बलुआ जनपद चंदौली को सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0डी0जे0 तृतीय चन्दौली द्वारा निर्गत एनबीडब्लू विधुत वाद संख्या 121/24  अपराध संख्या  25/21 धारा 135 विधुत अधिनियम थाना एण्टी पावर कारपोरेशन जनपद चंदौली के तहत गिरफ्तार किया गया ।

6 warrantees arrested

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*