मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों को मिला 65 लाख का चेक
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में प्रदेश सरकार का चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में जिले के चारों नगर निकाय सभागार में ऋण वितरण समारोह हुआ। इस दौरान लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 65 लाख का चेक दिया गया। पहल से कृषि प्रधान जनपद में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
मुगलसराय नगर पालिका सभागार में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत चयनित लाभार्थी को 25 लाख का चेक दिया गया। चकिया में एक लाभार्थी को 10 लाख, सदर में 10 लाख का चेक दिया गया। इसके अलावा 50 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
चंदौली जिले की नगर पंचायत में चेयरमैन रवींद्रनाथ ने लाभार्थियों को चेक दिया। उन्होंने कहा, सभी वर्गों के हित में योजनाएं संचालित की जा रही हैं। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण मिलने से गरीबों को रोजगार करने में मदद मिलेगी। ईओ राजेंद्र प्रसाद, शंभू सिंह व अन्य मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*