जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट की परीक्षा हुई संपन्न, 71 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा ​​​​​​​

चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शनिवार यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट या  इंप्रूवमेंट की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की गई
 

यूपी बोर्ड के हाई स्कूल के 534 तथा इंटर के 517 परीक्षार्थियों ने दी कंपार्टमेंट की परीक्षा

DIOS  दालसिंगार यादव के नेतृत्व में परीक्षा हुई संपन्न

 

चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में शनिवार यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट या  इंप्रूवमेंट की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिले के कुल 1146 परीक्षार्थियों में से केवल 1075  परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें 71 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। 

आपको बता दें कि महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में  50 कक्ष निरीक्षक एवं अन्य शिक्षक लगाए गए। इसके साथ ही साथ सचल उड़न दस्ता में जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में उप  जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह की टीम परीक्षा ने सकुशल संपन्न कराई। परीक्षा टेक्निकल इंटर कॉलेज के परीक्षा हाल में प्रारंभ हुई, जिसमें  परीक्षा की शुचिता को बनाए रखते हुए परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित किया गया गई। 

कक्ष निरीक्षक, सचल उड़न दस्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान प्रथम पाली हाई स्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा 8 बजे से 11:15  चली, जिसमें 534 छात्र व छात्राओं ने उपस्थित होकर परीक्षा दी, जिसमें 34 बालक व 9 बालिकाएं परीक्षा में अनुपस्थित पाई गई। 


वहीं इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हुई और 5 :15 तक संपन्न हुई,  जिसमें कुल 541 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए, जिसमें 8 बालक व 16 बालिकाएं अनुपस्थिति रही।

वहीं इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक दालसिंगार यादव ने बताया कि परीक्षा अपने नियत समय पर शुरू हुई और शांतिपूर्ण तरीके से कंपार्टमेंट की परीक्षा समाप्त हो गई। वहीं परीक्षा में 71 छात्र और छात्राएं अनुपस्थित पाए गए। इस परीक्षा को संपन्न कराने में अशोक सिंह, अभय श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी जिला विद्यालय निरीक्षक सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*