जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महाबोधि शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धूपुर में हर वर्ष के भांति  इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर किया गया।
 

सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस संपन्न

मुख्य अतिथि ने बच्चों को दिया पुरस्कार

चन्दौली जिले में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अंदाज में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि का मन मोह लिया।

 mahabodhi sikshan sansthan

बताते चले की महाबोधि शिक्षण संस्थान मद्धूपुर में हर वर्ष के भांति  इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन आज 26 जनवरी के शुभ अवसर पर किया गया।

mahabodhi sikshan sansthan

 जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  चंदौली ब्लाक प्रमुख संजय सिंह जी थे। और विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार सोनकर जिला पंचायत सदस्य रहे।

mahabodhi sikshan sansthan

मुख्य अतिथि ने अपने अभिषण में बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की हमारे देश के उज्जवल भविष्य यही बच्चें है। बच्चे आगे चलकर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, योगी जी बिस्मिल्लाह खान, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद बनेंगे। और देश में जिले और अपने स्कूल का नाम रोशन करेंगे। नन्हे  बच्चों को शुभकामना के साथ मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने हाथों से पुरस्कार भी भेंट किया ।

mahabodhi sikshan sansthan

कार्यक्रम के दौरान संजय कुमार मौर्य प्रबंधक व संस्थापक महाबोधि शिक्षण संस्थान के द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने और इसी तरह अच्छे से विद्यालय का नाम रोशन करने के साथ-साथ बच्चों को आगे जाकर और भी अच्छी शिक्षा ग्रहण करने  के लिए जो भी हो सके उनके द्वारा किया जाएगा। उन्होंने ऐसा अपने अभिभाषण में कहा।

mahabodhi sikshan sansthan

mahabodhi sikshan sansthan


इस मौके पर प्रबंधक संजय कुमार मौर्य प्रधानाचार्य कपिल देव सिंह, ग्राम प्रधान ओम प्रकाश भारती और और समस्त शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*