अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में 75 वां गणतंत्र दिवस, शहीदों के बलिदान एवं संविधान की गरिमा पर चर्चा
गणतंत्र दिवस पर अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में ध्वजारोहण
छात्र-छात्राओं को दिया गया देशभक्ति का संदेश
सभी लोगों को किया गया मिष्ठान्न वितरण
चंदौली जिले के अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में 75 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर संजय कुमार यादव और फार्मेसी डायरेक्टर डॉक्टर आदेश बावने जी ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के प्रारंभ में द्वीप प्रज्वलित कर डॉक्टर संजय कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों के बलिदान एवं संविधान की गरिमा बताई और इसी क्रम में फार्मेसी के डायरेक्टर डॉक्टर आदेश बावने ने चेयरमैन सर को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनके कार्यों का उल्लेख किया। साथ ही छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए यह कहा कि हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य देश के समर्पण के लिए होना चाहिए और हमारी संस्कृति की रक्षा होनी चाहिए, ताकि देश की गरिमा को भी बनायी रखी जा सके।
इस कार्यक्रम में मौजूद प्रिंसिपल अजीत कुमार सिंह, डिपार्टमेंट हेड आलोक कुमार पाल और अन्य सहायक प्रोफेसर आदि उपस्थित रहे। साथ-साथ विद्यार्थियों का हर्षोल्लास भी देखने को मिल रहा था। छात्रों ने देशभक्ति गीत और संस्कृतीक कार्यक्रम पेश किए। इस कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मिष्ठान भी वितरित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*