जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री यमुना शिक्षण संस्थान में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

इस मौके पर देश को स्वाधीनता दिलाने वाले महापुरुषों को याद कर उनको नमन किया गया। इस दौरान राजेंद्र तिवारी ने कहा की देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण तक अनेकों महापुरुषों तथा शहीदों का अतुल्य योगदान रहा हैं।
 

चन्दौली जिले में स्थित श्री यमुना शिक्षण संस्थान में प्रबन्धक भुवनेश्वर सिंह ने तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया।  इस दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह ने छात्रों को आजादी के दौरान हुए संघर्षो के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बताते चले कि प्रधानाचार्य श्रीकांत सिंह ने छात्रों को आजादी के दौरान हुए संघर्षो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहा पर उपस्थित जन समूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का संदेश देते हुए सभी उपस्थित जनों से राष्ट्र की प्रगति में समर्पित भाव से योगदान देने का आह्वान किया।

Shri Yamuna Shikshan Sansthan

इस मौके पर देश को स्वाधीनता दिलाने वाले महापुरुषों को याद कर उनको नमन किया गया। इस दौरान राजेंद्र तिवारी ने कहा की देश की आजादी से लेकर संविधान निर्माण तक अनेकों महापुरुषों तथा शहीदों का अतुल्य योगदान रहा हैं।

Shri Yamuna Shikshan Sansthan

इस कार्यक्रम में प्रबंधक भुवनेश्वर सिंह, श्रीकांत सिंह, अवधेश सिंह, अंजू सिंह, अरुण कुमार मौर्य, शिवनारायण तिवारी, राजेंद्र तिवारी, बालगोविंद यादव, ईश्वरचंद, चंदन सिंह, शिवप्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*