कोविड टीकाकरण में आई तेजी, जिले में 783 लाभार्थियों ने लगवाया टीका
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों पर गुरुवार से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही टीकाकरण में तेजी आई है। अब तक 60 वर्ष से ऊपर वालों एवं 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा था।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि जिले के 12 केंद्रों पर कोविड टीका लगाया जा रहा है। शनिवार को 45 से 59 वर्ष के लाभार्थियों को प्रथम डोज 449 लगाई गई। साथ ही 60 वर्ष से ऊपर 334 लाभार्थियों को टीका लगाया गया । अब तक 45 वर्ष व 60 से ऊपर वाले कुल 25,362 लोगों को लगा टीका लगाया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/कोविड के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया कि इन दिनों जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए प्रतिरक्षित को सिर्फ आधार कार्ड लेकर केंद्र पर जाना होगा। टीकाकरण निर्धारित केन्द्रों पर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। कोविड के दोनों टीके (कोविशील्ड – कोवैक्सीन ) एक दम सुरक्षित हैं। अफवाहों में आ कर जीवन के साथ न करें खिलवाड़ , समय रहते तुरंत कराये टीकाकरण ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डॉ आर बी शरण ने बताया कि टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगाए गए। तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों व 45 वर्ष से अधिक उम्र के गंभीर बीमार लोगों को टीके लगाए गए।
उन्होंने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन के लिए दोनो डोज़ के बीच का अंतराल पहले डोज़ के बाद 6 से 8 हफ्ते के बीच होने पर दिया जाएगा | वायरस से पूरी तरह से सुरक्षित रहने के लिए पहले डोज़ के साथ 8 हफ्ते का अंतराल पर दूसरी डोज़ लगवाना बेहद जरूरी है| टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है ।
टीका लगवाने के बाद बलवन्त सिंह ने बताया कि कोविड-19 का टीका लगवाया मुझे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। मैं लोगों से कहना चाहता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोविड टीका लगवाएं, यह हमारे जीवन के लिए जरूरी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*