चंदौली में ब्लैक फंगस ने दे दी अपनी दस्तक, मिले 8 मरीज
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में भी ब्लैक फंगस ने अपनी दस्तक दे दी है। अब तक चंदौली जिले में ब्लैक फंगस के कुल 8 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। सभी मरीजों का वाराणसी के बीएचयू हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इस नई चुनौती का सामना करने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है ।
बताते चलें कि कोरोनावायरस से जूझ रहे चंदौली जिले में ब्लैक फंगस के रूप में नई मुसीबत आ गई है। जिले में अब तक ब्लैक फंगस के 8 मरीज मिल चुके हैं । सभी मरीजों का वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि इस खबर के बाद स्वास्थ्य महकमा तैयारियों में जुट गया है। जिला अस्पताल और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में इसके इलाज की मुकम्मल व्यवस्था भी की जा रही है ।
चिकित्सकों के अनुसार ब्लैक फंगस या म्युकोरमाइकोसिस साइनस की बीमारी है। जो आंख और दिमाग में फैल कर अंधेपन या मौत का कारण बन सकती है।
इस सम्बन्ध में सीएमओ डॉ वीपी द्विवेदी ने बताया है कि चंदौली में ब्लैक फंगस के 8 मामलों की पुष्टि की गई है। हालांकि सभी मरीजों को बीएचयू अस्पताल मे भर्ती किया गया है। जिले में इस रोग के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है । जिला अस्पताल और चकिया संयुक्त चिकित्सालय में नेत्र और कान गला के सर्जन की टीम भी बना दी गई है । यदि बीएचयू में मरीजों का दबाव बढ़ता है और वहां पर बेड उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में मुख्यालय पर एमसीएच विंग में ओटी तैयारी की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*