आगरा में हो रही स्टेट लेवल बॉक्सिंग प्रतियोगिता, आगरा पहुंचे जिले के आठ खिलाड़ी
चंदौली जिले के मुग़लसराय नगर से 8 बॉक्सर की टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आगरा के लिए रवाना हुई हैं। प्रतियोगिता के लिए नन्द बॉक्सिंग एकेडमी में जिला स्तरीय सीनियर पुरुष बॉक्सर वर्ग का ट्रायल आयोजित किया गया था।
इस संबंध में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि आगरा में 17 से 19 नवंबर तक होने वाली स्टेट सीनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के तरफ से आठ खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिन्हें आगरा के लिए रवाना किया गया है। इसमें 48 किग्रा भारवर्ग में विशाल सिंह, 51 किग्रा में नीरज, 54 किग्रा में आकाश जायसवाल,57 किग्रा में रोहित कुमार यादव,60 किग्रा में नितेश सोनकर, 63 किग्रा में आर्यन पटेल, 67 किग्रा में आशुतोष यादव,80 किग्रा में हैप्पी सिंह शामिल है।
वहीं रेफरी की भूमिका में सोनू पाल, प्रताप नारायण चौबे रहे। टीम कोच के रूप में चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव साथ में उपस्थित होंगे।
इस दौरान जिला बॉक्सिंग अध्यक्ष विनता अग्रहरि, डॉ अनिल यादव,सिद्धार्थ यादव इत्यादि ने टीम को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*