जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिलाधिकारी कार्याल में 8वें आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का आयोजन

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8वॉ आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का आयोजन हुआ। आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट, शाल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
 

आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस मनाया गया

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे हुए शामिल

वीर सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान

 

चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 8वॉ आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस का आयोजन हुआ। आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के उपलक्ष्य में अपने जनपद के पदक विजेताओं एवं वीर शहीद सैनिकों की वीर नारियों एवं आश्रितों को सर्टीफिकेट, शाल व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।

8th Armed Forces Veterans Day

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज 14, जनवरी हमारे भूतपूर्व सैनिकों द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को "सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस" (आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिन) के रूप में मनाया जाता है। 

8th Armed Forces Veterans Day


आपको बता दें कि देश में पहली बार यह दिवस 2017 में मनाया गया। भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा, द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान और मान्यता के प्रतीक के रूप में इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया है, जो 14 जनवरी, 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे। इसलिए 14 जनवरी को आर्मड फोर्सेस वेटरनस दिवस के रूप में मनाया जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*