9 फरवरी को मौनी अमावस्या की लोकल छुट्टी, जानें क्या है सरकारी आदेश
डीएम के निर्देश पर बीएसए का आदेश
सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी
9 फरवरी दिन शुक्रवार को मौनी अमावस्या का अवकाश
चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश के बाद जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने 9 फरवरी 2024 को मौनी अमावस्या के पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
बताया जा रहा है कि स्थानीय अवकाशों की सूची में मौनी अमावस्या का अवकाश तय किया गया है। इसलिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी विद्यालयों के लिए यह आदेश जारी किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा 6 फरवरी 2024 को जारी इस आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 9 फरवरी दिन शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किया जा रहा है। इस दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे।
इस बात की सूचना के प्रसार प्रसार के लिए मीडिया को भी निर्देशित किया गया है तथा आदेश की प्रति संबंधित अधिकारियों को भी भेज दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*