25 से 28 के बीच AAP करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन, निकाय चुनाव की जोरशोर से तैयारी
4 दिनों में जिले की सभी सीटों पर प्रदर्शन
प्रभारी इमरान सम्भलशाही के ऐलान पर तय हुआ कार्यक्रम
जानिए चंदौली में प्रदर्शन की अलग अलग 4 तारीखें
चंदौली जिले के होने वाले निकाय चुनाव को लेकर "गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ" अभियान को मिले जनता के अपार जन समर्थन के बाद यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार पर आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगर निगमों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं के क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है, जिसके माध्यम से पार्टी पदाधिकारी निकाय में व्याप्त भ्रष्टाचार को जनता को बताने की कोशिश करेंगे और निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील करेंगे।
जिला निकाय चुनाव प्रभारी व पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भलशाही ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और नगर निगमों की विधानसभाओं में 20 नवंबर से 30 नवंबर तक 800 कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगी, जिसके लिए प्रदेश के 77 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया आम आदमी पार्टी निकाय की सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नए लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाएगी। इस दौरान आवेदन फार्मों का वितरण किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों का क्षेत्रीय सर्वे कराकर नामों पर चर्चा की जाएगी।
पिछले कुछ दिनों से आप द्वारा चलाए गए हर अभियान में जिस तरह जनता ने पूर्ण रूप से आप का समर्थन किया है, उससे राज्य सरकार की नींद उड़ चुकी है।
जिला निकाय चुनाव प्रभारी द्वारा जिले मे सम्मेलन की डेट तय की जा चुकी है, जिसकी जानकारी निम्नलिखित है...
1- नगर पंचायत सैयदराजा, दिनांक -25 11-2022, दिन-शुक्रवार
2- नगर पंचायत- चंदौली दिनांक- 26-11-2022, दिन-शनिवार
3.नगर पंचायत- चकिया, दिनांक-27-11-2022, दिन-रविवार
4- नगर पालिका- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, दिनांक -28-11-2022, दिन- सोमवार
इस बारे में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि पूरे प्रदेश में 11 दिन में 800 कार्यकर्ता सम्मेलन कर नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में चरम सीमा पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर जनता को संबोधित किया जाएगा और इसके साथ ही साथ दिल्ली के केजरीवाल मॉडल को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। इसी कड़ी में जनपद चंदौली में कुल 4 कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे।
संतोष कुमार पाठक ने कहा कि गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ पदयात्रा के दौरान पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने निगमों के भ्रष्टाचार को जनता तक पहुंचाने का काम किया और प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था, जर्जर शिक्षा भवन, महिला असुरक्षा, प्रशासनिक लापरवाही, रिश्वतखोरी, नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही से अवगत कराया है।
जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने बताया कि सभी प्रांतों के अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सहित अन्य साथी इस अभियान में जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रेस वार्ता के बाद एक संगठनात्मक बैठक भी हुई है, जिसमें जिलाध्यक्ष संतोष पाठक एडवोकेट ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी बनी थी। तब सबसे पहले जनपद चंदौली आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी बनी थी। हम लोग इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जी जान लगा देंगे।
इस अवसर पर जिला निकाय चुनाव प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता इमरान सम्भल शाही, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, जिला महासचिव प्रवीण चौबे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी वैभव कुमार पांडेय, ज्ञान पांडेय, मुख्तार राय, मुकेश मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार तिवारी, राजेश द्विवेदी, राजकुमार खरवार, धनेश आजाद, डाक्टर दयाराम, मोहम्मद सुलेमान, कमलेश तिवारी, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, मुकेश मिश्रा, मोहम्मद गुलाम मुस्तफा अंसारी, मुमताज अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, विवेक शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*