उपराष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस की ब्रीफिंग, एडीजी ने बताया क्या करें और क्या नहीं
जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन के लोग भी अलर्ट मोड में दिख रहे
सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा तक की तैयारियों के बारे में चर्चा की गयी
आगामी शनिवार को पड़ाव चौराहे पर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय उपवन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के साथ साथ सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने के लिए पुलिस महकमा अपने स्तर की तैयारी कर रहा है। वीआईपी के आने की सूचना पर जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन के लोग भी अलर्ट मोड में दिख रहे हैं।
उपराष्ट्रपति व प्रदेश की राज्यपाल के प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम को देखते हुए गुरूवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन रामकुमार द्वारा उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों, थानाध्यक्षों व अन्य पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश देकर सुरक्षा के टिप्स दिए गए।
इस मौके पर पुलिस के जवानों को सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की सुरक्षा तक की तैयारियों के बारे में चर्चा की गयी।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र के. सत्यनारायण एवं पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल के साथ साथ पुलिस के तमाम अफसर व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*