जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

PM मोदी की चुनावी रैली के पहले पुलिस को समझायी गयी ड्यूटी की बारीकियां, साहब बोले-क्या करें या न करें

चंदौली जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली करने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए...........
 

भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री

चप्पे चप्पे पर होगा पुलिस का पहरा 
 

चंदौली जिले में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी रैली करने के लिए आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को देखते हुए अपर पुलिस महानिदेशक के साथ साथ चंदौली पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के जवानों से सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में बातचीत की और सबको ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन की बात समझायी।

ADG Varanasi Chandauli SP Police

बताया जा रहा है कि जनसभा स्थल के पास अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन रामकुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनपद चन्दौली में प्रस्तावित आगमन व जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ साथ कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को ब्रीफ कर ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने की बात कही। 

ADG Varanasi Chandauli SP Police

दोनों अफसरों ने सभी को निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन, सतर्कतापूर्वक चेकिंग करने तथा VVIP सुरक्षा मापदंडों का शत प्रतिशत अनुपालन करने सहित अन्य महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*