जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आपदा प्रबंधन की कार्यशाला में सुरक्षा के तौर तरीकों की चर्चा, नागरिक सुरक्षा पर जोर

अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने एवं विभिन्न तरह के आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में अवगत कराते हुए उसका मॉक ड्रिल एवं प्रदर्शन किया गया।
 

आपदा प्रबंधन की एक कार्यशाला

  प्राथमिक उपचार के बताए तौर तरीके

आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तौर तरीके पर चर्चा

चंदौली जिले की जिलाधिकारी  ईशा दुहन के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट परिसर में आपदा प्रबंधन का एक कार्यशाला एवं मॉकड्रिल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसमें आपदा प्रबंधन के साथ साथ प्राथमिक उपचार व आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तौर तरीके पर चर्चा व प्रदर्शन किया गया।

ADM Meeting

उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा वाराणसी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ वेतनमान इरफानुल होद्द, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार तथा अग्निशमन अधिकारी मुन्नी सिंह एवं नरेंद्र सिंह अपने टीम के साथ उपस्थित रहे।

 उक्त प्रशिक्षण आपदा विशेषज्ञ  प्रीति शिखा श्रीवास्तव के नेतृत्व में कराया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने प्रतिभाग कर इंप्रोवाइज स्ट्रेचर विधि, टू हैंड सीट फोरहैंड सीट, सीपीआर विधि के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारियों एवं उपस्थित आम जनमानस को भी प्रशिक्षित किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने एवं विभिन्न तरह के आग बुझाने वाले उपकरणों के बारे में अवगत कराते हुए उसका मॉक ड्रिल एवं प्रदर्शन किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा के सदस्यों ने भी सहयोग किया।

ADM Meeting

 उक्त प्रशिक्षण में विशेष रुप से कलेक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय आलोक कुमार एवं आपदा सहायक चंद्रकांत एवं विजय मौर्या तथा अन्य कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*