जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रातभर अभियान चलाकर 3 विभाग के अधिकारी कर पाए 20 ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई, वसूले लगभग 30 लाख

चंदौली जिले के मंडी समिति के पास एनएच 2 पर  एआरटीओ खनन तथा पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान दर्जनों गाड़ियों का  चालान किया गया।  अभियान से खनन माफिया व बालू माफियाओं में  हड़कंप मच गई।
 

चंदौली जिले में ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ उप संभागीय परिवहन विभाग, वाणिज्यकर और पुलिस विभाग ने सघन अभियान शुरू कर दिया है। लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार रात से बृहस्पतिवार की दोपहर तक 20 ट्रकों का चालान किया गया है। सभी विभागों ने मिलकर तकरीबन 30 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया है।

 एआरटीओ प्रवर्तन दल प्रथम एसपी देव ने बताया कि हाईवे पर सिंघीताली से लेकर नौबतपुर तक तीन से चार विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं। इसमें ओवरलोडिंग के साथ टैक्स की चोरी करने वालों को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। बताया कि बुधवार रात से बृहस्पतिवार की दोपहर तक 20 ट्रकों का चालान किया गया।

ARTO Mining


चंदौली जिले के मंडी समिति के पास एनएच 2 पर  एआरटीओ खनन तथा पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान के दौरान दर्जनों गाड़ियों का  चालान किया गया।  अभियान से खनन माफिया व बालू माफियाओं में  हड़कंप मच गई।  गाड़ियां जहां की तहां खड़ी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गए।

 जिला अधिकारी के निर्देश पर नवंबर माह में भी ओवरलोड बालू की गाड़ियों तथा अवैध बालू के खिलाफ कार्यवाही का क्रम जारी है। इस संबंध में सहायक परिवहन अधिकारी प्रथम सूर्य प्रताप देव द्वारा बताया गया कि आज की कार्यवाही में लगभग 20 गाड़ियों के ऊपर कार्यवाही की गई है और 30 लाख की जुर्माना भी वसूला गया है। ऐसे ही आगे भी अभियान जारी रहेगा।

 इस दौरान खनन विभाग तथा एआरटीओ के सिपाही के साथ-साथ सैयदराजा थाना प्रभारी व सदर कोतवाली के पास थाना प्रभारी सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*