व्यापारियों के साथ ASP ने की मीटिंग, सीसीटीवी कैमरे लगवाने की नसीहत
चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली चिरंजीव मुखर्जी के अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया
Tue, 26 Apr 2022

चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया
चंदौली जिले के अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली चिरंजीव मुखर्जी के अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यापारी वर्ग से अपनी-अपनी दुकानों में सीसीटीवी कैमरे आदि लगवाने व किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु अपील करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी, व्यापारी बन्धु, उद्यमी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।