जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में शातिर ATM जालसाज गिरफ्तार, दो दर्जन से अधिक कार्ड भी बरामद

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्टेट बैंक की शाखा के पास बने एटीएम के पास गिरफ्तार कर लिया है।
 

पलक झपकते ही एटीएम पर कर जाता था खेल, ऐसे लोगों को लगाता था चूना

चंदौली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर एटीएम जालसाज को कई एटीएम कार्ड और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चंदौली स्टेट बैंक की शाखा के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के इसके द्वारा किए गए तमाम कारनामों की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह शातिर पलक झपकते ही एटीएम बदल कर लोगों को चूना लगाने का काम करता था।

ATM Card Fraud

 बताया जा रहा है कि बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला श्रीकांत कुमार एक शातिर जालसाज है। यह एटीएम बूथों के पास खड़ा होकर भोले भाले व्यक्तियों का इंतजार करता है तथा एटीएम के पास पैसे निकालने में उनकी मदद का झांसा देकर उनके पिन कोड तथा एटीएम संबंधी अन्य जानकारियां एकत्रित करता है और एटीएम कार्ड बदल बदल कर दूसरा एटीएम कार्ड थमा देता है। उसके बाद लोगों के एटीएम से पैसे निकाल लेता है।

ATM Card Fraud

 इस शातिर को चंदौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्टेट बैंक की शाखा के पास बने एटीएम के पास गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की देर शाम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चंदौली कोतवाली में इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इस को जेल भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

ATM Card Fraud

 

 बताया जा रहा है कि श्रीकांत कुमार के पास से अलग-अलग बैंकों के कुल 28 एटीएम कार्ड और काले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई है, जिसका नंबर यूपी 65 बीएत 8575 बताया जा रहा है। इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, कांस्टेबल चंदन वर्मा और कांस्टेबल नागेंद्र कुमार शामिल हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*