नगर के विकास, सड़क नाली का पैसा खा गये चेयरमैन व सभासद : संतोष कुमार पाठक एडवोकेट
आम आदमी पार्टी ने चंदौली के केदारधाम लान में की संगठनात्मक बैठक, पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट की अध्यक्षता में चंदौली सकलडीहा रोड स्थित केदारधाम लान मे संगठनात्मक बैठक की ।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता व आम आदमी पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने कहा कि चंदौली नगर जनपद का मुख्यालय होते हुए भी बदहाल पड़ा है । नगर पंचायत को जितना धन सरकार से मिलता है, उतना धन विधायक को भी नहीं मिलता लेकिन भाजपा के चेयरमैन और सभासद सारे पैसे की बंदरबांट कर लिये, कमीशन खोरी किये। इसलिए इस चंदौली नगर का विकास नहीं हुआ । आम आदमी पार्टी अगर नगर पंचायत चंदौली का चेयरमैन का चुनाव जीतती है तो चंदौली मे नगर पंचायत के स्कूल को दिल्ली जैसा मॉडल स्कूल बनवाएंगे , दिल्ली जैसा मोहल्ला क्लिनिक चंदौली नगर में ही बनाकर लोगों को दिखा देंगे । यहां की सड़कें और नालियों को विश्वस्तरीय बनायेंगे। यह सब हम लोग 2024 से पहले ही करके दिखा देंगे । जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने कहा कि आप सभी के छोटे-छोटे योगदान से इस नगर की दिशा और दशा सकती है और चंदौली नगर एक मॉडल नगर के रूप में उभर सकता है । सिर्फ हम लोगों को थोड़ा थोड़ा समय, तन , मन और धन आम आदमी पार्टी को समर्पित करने की आवश्यकता है ।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष वैभव पांडेय, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भरत यादव , श्रम प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान का माल्यार्पण कर तालियों के बीच स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' ने संतोष कुमार दूबे एडवोकेट को तहसील सदर विधि प्रकोष्ठ का प्रभारी , संतोष कुमार तिवारी को विधि प्रकोष्ठ का तहसील सदर अध्यक्ष, कमल कांत तिवारी को विधि प्रकोष्ठ का सदर उपाध्यक्ष , प्रभाकर उपाध्याय एडवोकेट व सौरभ पांडेय को विधि प्रकोष्ठ सदर कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष पाठक 'एडवोकेट' ने संतोष कुमार को नगर चंदौली का नगर अध्यक्ष , शोएब मलिक नगर महासचिव, पंकज मौर्य को नगर पंचायत चंदौली वार्ड नंबर 12 का वार्ड अध्यक्ष व हिमांशु वर्मा को वार्ड नंबर 12 का कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया। साथ ही शेषनाथ पटेल को धानापुर ब्लाक का उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
इस दौरान पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने वीर रस गीत गाकर कार्यक्रम की शोभा बढाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट', जिला महासचिव प्रवीण चौबे,जिला उपाध्यक्ष जमुना सिंह एडवोकेट, ज्ञान पांडेय, प्रिंस मोदनवाल, ओम प्रकाश भारती, नगर प्रभारी लक्ष्मण तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार दूबे एडवोकेट, संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट , प्रभाकर उपाध्याय एडवोकेट, पंकज मौर्या, संतोष कुमार, आशुतोष मिश्रा ,सौरभ पांडेय, प्रवीण कुमार तिवारी एडवोकेट, संजय कुमार चंद्रवंशी, शिवमंगल सिंह, संतोष कुमार सिंह विधान सब अध्यक्ष सैयद राजा,संजय कुमार उपाध्यक्ष चकिया विधान सभा, रामविलास चौहान ,विनोद गुप्ता, नागेंद्र कुमार, वैभव कुमार पांडेय सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष, राजकुमार खरवार जिला सचिव , ओम प्रकाश भारती ,धनेश कुमार आजाद शहाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष ,जसवंत कुमार, शेषनाथ पटेल ,अनूप तिवारी ,वीरेंद्र यादव जिला मीडिया प्रभारी ,डॉ दयाराम, मोहम्मद सुलेमान श्रम प्रकोष्ठ, भरत यादव किसान प्रकोष्ठ, अनुज तिवारी, हिमांशु वर्मा शोएब मलिक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*