जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के विरोध में किया अनूठा प्रदर्शन,नींबू को धूप-दीप दिखाकर की पूजा

बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में एक अनूठा प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के सुभाष पार्क में महंगे हुए नींबू की माला, फूल , धूप, चढाकर , दीप दिखाकर पूजा करते हुए महंगाई के विरोध में  प्रदर्शन किया ।
 
बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी का चंदौली जिले में अनोखा प्रदर्शन, भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन


आम आदमी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में एक अनूठा प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के सुभाष पार्क में महंगे हुए नींबू की माला, फूल , धूप, चढाकर , दीप दिखाकर पूजा करते हुए महंगाई के विरोध में  प्रदर्शन किया । अपने हाथों में "नींबू महंगा महंगा तेल, देखो भ्रष्टाचार का खेल", "रसगुल्ला से महंगा नींबू, भ्रष्टाचार की आ रही बू" आदि लिखी तख्तियां लिए हुए थे तथा पूजन अर्जन करने के बाद "भैया जनता त बहुतय कमात है , योगी मोदी खाए जात हैं" का गीत गाते हुए महंगाई का विरोध किये।

Aap protest on Price Hike


 इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चुनाव समाप्त होते पहले से परेशान की हुई महंगाई एक बार फिर बेतहाशा बढ़ गई है। पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ रहे हैं , खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है , सरकार अरबपतियों व जमाखोरों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है । गरीब जनता महंगाई के चलते दम तोड़ रही है ।  संतोष कुमार पाठक "एडवोकेट" ने कहा कि नींबू जो कि इस गर्मी में गरीबों के लिए सबसे बड़ी दवा है , वह आज ₹ 20 का एक नींबू मिल रहा है , सरसों का तेल महंगा हो चुका है, रिफाइन महंगा हो चुका है, दालें महंगी हो चुकी हैं , आम आदमी दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहा है और सरकार और उसके विधायक मंत्री विजय का जश्न मना रहे हैं और अपना स्वागत करवाने मे मस्त हैं संतोष कुमार पाठक ने  पूछा कि जमाखोरों और जनता को लूटने वालों पर योगी जी का बुलडोजर कब चलेगा? उन्होंनें कहा कि आम आदमी पार्टी बढ़ती महंगाई का हर स्तर पर विरोध करेगी। इस अवसर पर डॉ दयाराम ने कहा कि योगी बाबा  को अब मठ संभाल लेना चाहिए। बाबा अपना बुलडोजर महंगाई पर नहीं चला पा रहे हैं , बाबा बस नफरत की आग फैला रहे हैं। और विरोध करने वालो पर बुलडोजर चलाने में व्यस्त हैं।

Aap protest on Price Hike


 इस अवसर पर संतोष कुमार पाठक 'एडवोकेट' , डॉ दयाराम , प्रवीण चौबे,  अनुबाला , परितोष कुमार,  मनोज गिरी, संतोष कुमार,  जितेंद्र, चरण यादव , विवेक शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*