मुख्यमंत्री अभ्युदय निःशुल्क कोचिंग योजना, समाज कल्याण विभाग से संपर्क कर करें आवेदन
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त में कोचिंग की सुविधा
महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज में चलेगी कोचिंग क्लास
ऐसी है जिला स्तर पर तैयारी
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी की अनुमति से जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि महेन्द्र टेक्निकल इण्टर कालेज चन्दौली में कक्षाओं का संचालन हो रहा है। उपाम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के दौरान 52 छात्रों द्वारा नामांकन कराया गया है। वर्तमान में यूपीएससी/यूपीपीएससी के 53 व यूपीएसएसएससी के 29 छात्रों द्वारा आवेदन किया गया है।
योजना के संचालन हेतु आउटसोर्सिंग के माध्यम से 01 कोर्स कोआर्डिनेटर, 01 कम्प्यूटर आपरेटर तथा 01 मल्टी टास्क स्टाफ रखा जायेगा। कोचिंग में अध्यापन कर रहें शिक्षकों के अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन जनपद स्तरीय अधिकारी मार्गदर्शन एवं सुझाव देंगे। नये आवेदन किये गये छात्रों की 04 नवम्बर 2022 तक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में एक उपयुक्त कक्ष को चिन्हित करते हुए उसमें बच्चों को कोचिंग दिए जाने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्था अविलंब सुनिश्चित कर लिया जाए। निर्देशानुसार कोर्स कोऑर्डिनेटर, विशेषज्ञ टीचर्स आदि का चयन कर सुचारू रूप से कोचिंग क्लासेज चलाई जाए। उन्होंने योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*