जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सेल टैक्स विभाग की चेकिंग के दौरान हुआ हादसा, हाईवा पलटी तो ड्राइवर हुआ घायल, मौके से सेल टैक्स अधिकारी हुए फरार

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हाइवा के ड्राइवर ने पावर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिस की लेकिन गाड़ी जा टकरायी। इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और ट्रक गड्ढे में जा गिरी।
 

सेल टैक्स विभाग की करतूत

सड़क के बीचो-बीच गाड़ी खड़ा कर करते हैं चेकिंग

चेकिंग करने के तरीके से अक्सर होते हैं हादसे
 

सेल टैक्स के ड्राइवर की दबंगई से होते हैं हादसे,मीडियाकर्मियों से भी करता है बदसलूकी,देता रहता है सत्ता व विभाग में पहुंच की धौंस

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काले शहीद बाबा की मजार के पास नेशनल हाइवे पर सेल टैक्स के चेकिंग के दौरान बालू लदे एक हाईवा की ट्रक में टक्कर हो गयी। इसके बाद गाड़ी का टायर फटने से वह पलट गयी। हालांकि इस दौरान एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। इस हादसे में ड्राइवर को हल्की-फुल्की चोटें आईं हैं। वहीं इस हादसे को देखने के बाद वही चेकिंग कर रहे हैं सेल टैक्स के अधिकारी व कर्मचारी मौके से फरार हो गए।


आपको बता दें  कि बिहार की तरफ से सुबह के समय बालू लाकर ट्रक व हाईवा नौबतपुर से जिला मुख्यालय की ओर जा रही थी। तभी सेल टैक्स विभाग के कर्मचारी व अधिकारी काले बाबा मजार के पास सिंगल रोड पर ताबड़तोड़ गाड़ियों को रोक कर चेकिंग का काम शुरू कर दिया। सड़क पर एक के बाद एक गाड़ियों को रुकने का सिलसिला जारी था। तभी ट्रक के अचानक ट्रक की ब्रेक लगने के कारण पीछे से आ रही बालू लदी हाईवा ने ट्रक में टक्कर मार दी।

मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि हाइवा के ड्राइवर ने पावर ब्रेक लगाकर गाड़ी रोकने की कोशिस की लेकिन गाड़ी जा टकरायी। इस दौरान गाड़ी का टायर फट गया और ट्रक गड्ढे में जा गिरी। इससे उसमें सवार ड्राइवर व खलासी घायल हो गए। इस हादसे के बाद चेकिंग कर रहे सेल टैक्स के अधिकारी व कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

वहीं लोगों का कहना है कि सेल टैक्स विभाग की ऐसी करतूत से ऐसे हादसे कई बार हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन कोई एक्शन नहीं लेता है। हादसे के बाद अक्सर सेल टैक्स के अधिकारी व कर्मचारी मौके से फरार होकर अपना पल्ला झाड़ते रहे हैं।

 इस संबंध में ट्रक के खलासी ने चंदन कुमार  बताया कि सुबह के सेल टैक्स वाले बोलेरो में बैठकर सभी गाड़ियों को रोक रहे थे, जिसमें मेरे गाड़ी का ब्रेक काम नहीं किया और जाकर लड़ गई। इससे ट्रक का टायर फट गया और उसके बाद गाड़ी पलट गई।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*